Renovation work of various ponds in the area is being done by the Greno Authority.

Greater Noida: Renovation work of various ponds in the area is being done by the Greno Authority. In this sequence, the works of desilting of the pond located in village Dhoom Manikpur, construction of boundary wall, development of mini island etc. are being done at a fast pace, which will be completed in the next one month.

ग्रेनो प्राधिकरण द्वारा परिक्षेत्र के विभिन्न तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है. सिचाई व जल समस्या से निपटने के लिए तालाबों के जीर्णोद्धार की योजना बनाई गई है, जिसके तहत में ग्राम धूम मानिकपुर में स्थित तालाब की डिसिल्टिंग, बाउंड्री वॉल का निर्माण, मिनी आइलैंड विकसित करने आदि कार्य तेजी से कराए जा रहे है. ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य अगले एक माह में पूरा किया जाएगा.

 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.