Sunny Deol and Ranbir Kapoor’s movie may clash at the box office

It would be interesting to see the clash between the Deol brothers. Sunny Deol and Ranbir Kapoor starrer Gadar-2 and Animal may clash at the box office.

सन्नी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल गदर 2 लेकर आ रहे हैं। अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। वहीं, रणबीर कपूर की एनिमल भी इसी दिन रिलीज हो रही है।एनिमल में बॉबी देओल भी लोड रोल में है। इसी तरह सन्नी और बॉबी दोनों भाई के बीच भी क्लैश देखने को मिलेगा।

बताया जा रहा है कि गदर 2 फिल्म इसी साल 11 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गदर 2 में में सनी के साथ अमीषा पटेल लीड रोल में है। वहीं संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.