Vande Bharat Sleeper coach: देश में वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन अगले साल 2024 की शुरुआत में आ रहा है। यह अगले वर्ष मार्च तक पटरियों पर दौड़ता नजर आ सकता है।
जी हां, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 3 अक्टूबर 2023 को रात के वक्त अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस ट्रेन के कॉन्सेप्ट की 7 शानदार तस्वीरें शेयर कीं हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा है- ”वंदे भारत का स्लीपर वर्जन जल्द ही आ रहा है… 2024 की शुरुआत में।”
कैसी हैं वंदे भारत के स्लीपर वर्जन की तस्वीरें ? Vande Bharat Sleeper Train images
इस ट्रेन की कॉन्सेप्ट तस्वीरों में ट्रेन के कोच का रंग हल्का भूरा और सफेद के कॉम्बिनेशन में है। वहीं ट्रेन की सीट्स की बात करें तो यह हल्के ग्रे रंग की नज़र आ रही हैं जिस पर कुशन रखे हैं। वहीं मिडिल बर्थ का रंग पीला है। कोच में ऊपर की बर्थ तक जाने के लिए पांच स्टेप्स की सीढ़ी भी लगाई गई है।
Concept train – Vande Bharat (sleeper version)
Coming soon… early 2024 pic.twitter.com/OPuGzB4pAk
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 3, 2023
कोच में होगी रूफ लाइटिंग
इस वर्ल्ड क्लास फीचर वाले एसी-टू और एसी-थ्री टियर कोच में रूफ लाइटिंग भी होगी। बता दें, देश में अभी चेयरकार सुविधा वाली वंदे भारत चल रही है। रेलवे की योजना अब राजधानी एक्सप्रेस के रूट पर वंदे भारत ट्रेन को चलाने की है। ऐसे में यात्रियों को रात में आराम देने के लिए स्लीपर कोच देना जरूरी है।
Also read: Online Business Is In Hype
ऐसी उम्मीद है कि इसी फाइनेंशियल ईयर यानी 2023-24 के दौरान वंदे का स्लीपर वर्जन लॉन्च किया जाएगा। इन्हें चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में तैयार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में जिस तरह से रेलवे के हर क्षेत्र में रिफॉर्म किया गया है, उसका परिणाम आज दिखाई दे रहा है। टेलिकॉम टेक्नॉलजी के लिए भारत हमेशा दुनिया पर निर्भर करता था लेकिन आज ‘मेड इन इंडिया’ के कारण दुनिया के सबसे समृद्ध देशों में भारत की तकनीक का निर्यात हो रहा है।