Vastu Tips : मनी प्लांट के पौधे से होती हे घर में पैसों की बारिश

Vastu Tips:  घरों में अक्सर देखा जाता है कि लोग मनी प्लांट (Money plant) का पौधा लगाते हैं। ताकि घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहे। लेकिन मनी प्लांट से भी ज्यादा असरदार एक और पौधा है क्रासुला प्लांट है। इसे घर की सही दिशा में लगाने से कई गुना तेज स्पीड से पैसों में वृद्धि होती है।

घर में लगाएं ये पौधा

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट के अलावा एक और पौधा ऐसा है, जिसे लगाने से घर में पैसों की तंगी दूर होती है। ये पौधा है क्रासुला प्लांट। बता दें कि क्रासुला प्लांट की पत्तियां चौड़ी होती हैं और बहुत ही सॉफ्ट होती हैं। हरे रंग की पत्तियों में पीला रंग मिक्स होता है। इस पौधे की खास बात यह होती है कि इसकी पत्तियां सॉफ्ट नहीं होती। खुली जगह पर लगाने से ये पौधा तेजी से बढ़ता है। इस पौधे को तेज धूप की जरूरत नहीं होती इसलिए इसे घर के अंदर भी लगाया जा सकता है।

धन को आकर्षित करता है ये पौधा

वास्तु एक्सपर्ट्स की मानें तो घर में क्रासुला प्लांट लगाना बहुत शुभ माना जाता है.इस पौधे को लगाने से कई तेजी स्पीड से धन वृद्धि होती है. मान्यता है कि इस पौधे में धन को अपनी ओर खींचने की क्षमता होती है. घर में इसे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और मां लक्ष्मी का निवास होता है.

क्रासुला प्लांट लगाने की सही दिशा

वास्तु जानकारों का कहना है कि इस पौधे को घर के प्रवेश द्वार पर लगाया जाता है. प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर लगाते हैं. इस पौधे को लगाने के कुछ दिनों के बाद ही आपको खुद ही असर दिखने लगेगा. ऐसे में अगर घर में किसी तरह की कोई परेशानी चल रही है, तो क्रासुला का पौधा लगा सकते हैं.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.