Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तर पूर्व अरब सागर में अति भीषण चक्रवात बिपरजॉय के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस चक्रवात के कल शाम तक सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात में मांडवी तथा पाकिस्तान में कराची के आसपास के तट को पार करने की संभावना है। इस दौरान 125 से 135 किलोमीटर और अधिक से अधिक 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
राज्य मौसम विभाग की क्षेत्रीय निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा है कि यह चक्रवात उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ रहा है। उन्होंने कहा कि यह तूफान जखाऊ बंदरगाह से दक्षिण-दक्षिण पश्चिम दिशा में 280 किलोमीटर दूर है। उन्होंने बताया कि इस चक्रवात के कल जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और कराची बंदरगाहों के बीच टकराने की आशंका है। इस दौरान हवा की रफ्तार 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। सुश्री मोहंती ने बिपरजॉय चक्रवात की तीव्रता के प्रभाव से सौराष्ट्र कच्छ के पास उत्तरी गुजरात के कुछ स्थानों पर तेज वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। चक्रवात के असर से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों के लिए दल तैनात किये गए हैं।