Union Budget 2022: बजट में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा?

Union Budget 2022: व‍ित्‍त मंत्री ने तमाम चीजों पर कस्टम ड्यूटी, आयात शुल्क समेत तमाम शुल्क बढ़ाने और घटाए जाने की बात कही। चलिए आपको बताते हैं क्‍या हुआ सस्‍ता और क्‍या हुआ महंगा?

सस्ता होने वाला सामान

  • विदेश से आने वाली मशीनें सस्ती होंगी
  • कपड़ा और चमड़े का सामान सस्ता होगा
  • खेती के उपकरण सस्ते होंगे
  • मोबाइल- चार्जर
  • जूते -चप्पल
  • हीरे के गहने
  • पैकेजिंग के डिब्बे
  • जेम्स एंड ज्वैलरी

महंगा होने वाला सामान

  • छाता
  • कैपिटल गुड्स
  • बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल
  • इमिटेशन ज्वैलरी

यहां भी म‍िली राहत

एमएसएमई को मदद के मकसद से व‍ित्‍त मंत्री ने स्टील स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी छूट को 1 साल के लिए बढ़ाने का ऐलान क‍िया है। मेंथा ऑयल पर कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है।