Vastu Tips: पीली सरसों के ये उपायों से जीवन में सुख-समृद्धि पाएं पीली सरसों के ये उपायों से जीवन में सुख-समृद्धि पाएं
Vastu Tips:सेहत के लिए पीली सरसों जितनी फायदेमंद है, उतनी ही लाभकारी वास्तु दोष को दूर करने में भी है। पीली सरसों के कुछ उपायों के करने आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही घर में धन की बरकत होती है। चलिए हम आपको बताते है कि पीली सरसों के वो उपाय, जो आपको मालामाल कर देंगे…
पीली सरसों के अचूक उपाय-
पीली सरसों को सबसे पहले पूजा स्थल पर छिड़के और उसके बाद पूरे घर में छिड़कें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है। इसके साथ ही घर में अन्न व धन की बरकत बनी रहती है।
हर गुरुवार को गंगाजल से पीली सरसों को शुद्ध करें। फिर सरसों के कुछ दानों को कपूर के साथ पीले कपड़े में बांधकर घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें।
वास्तु के मुताबिक, पीली सरसों के कुछ दाने घर के सभी कमरों में छिड़क दें। इससे घर पर लगी नजर दूर होगी और सुख-समृद्धि का वास होगा।
धन की देवी लक्ष्मी की असीम कृपा पाने के लिए पीली सरसों के कुछ दाने और 1 कपूर को चांदी या स्टील की कटोरी में जला लें।