क्या सच में Elon Musk ने हिंदी में किया है ट्वीट, लिखा- “कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू … 🎶”

Elon Musk: After seeing this tweet in Hindi from a Twitter verified account lots of people we confused about it. This tweet was done from a clone account of Elon Musk.

इस ट्वीट की सच्चाई यह है कि भले ही प्रोफाइल फोटो से लेकर कवर फोटो, बायो और नाम तक एलन मस्क का है लेकिन यह अकाउंट एलन मस्क का नहीं है। इस अकाउंट का हैंडल देखिए। इस अकाउंट का हैंडल @iawoolford है। यह अकाउंट इयान वूलफोर्ड का है जो कि ऑस्ट्रेलिया में हिंदी के सहायक प्रोफेसर हैं। आज इन्होंने एलन मस्क की प्रोफाइल का क्लोन बनाया है जिसकी वजह से लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है। कई लोग जानकारी के अभाव में इयान वूलफोर्ड के ट्वीट को एलन मस्क का ट्वीट समझ रहे हैं और शेयर क रहे हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.