How to Block Ads in Android Phone, मोबाइल में दिख रहे Ads से हैं परेशान?

How to Block Ads in Phone: गूगल सर्च या ई-कॉमर्स ऐप्स पर जब आप कुछ सर्च करते हैं तो इसके बाद से आपको वही सामान हर तरफ दिखने लगता है. आप कहीं भी स्मार्टफोन में चले जाइए, उस प्रोडक्ट या सर्विस का Ad आपको जरूर दिखता है.

बार-बार एक ही तरह के प्रोडक्ट का Ad दिखने से इरिटेशन होने लगती है. गूगल आपको ये Ads आपकी एडवर्टाइजमेंट आईडी के हिसाब से दिखाता है. दरअसल, हर गूगल अकॉउंट की एक एडवर्टाइजमेंट आईडी होती है जो उस डेटा को स्टोर करते रहती है जो आप गूगल और ऐप्स पर सर्च कर रहे होते हैं. फिर आपको आपके टेस्ट के हिसाब से Ads दिखाए जाते हैं.

हम आपको ये बताने वाले हैं कि आप इस तरह Ads को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं. Ads को ब्लॉक करने के लिए आपको सेटिंग में छोटा सा बदलाव करना है.

इस तरह कीजिए बंद

Ads को बंद करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा और यहां गूगल अकाउंट पर आकर ‘मैनेज अकाउंट’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको डेटा एंड सिक्योरिटी के ऑप्शन में आकर नीचे स्क्रॉल करना है और My Ads Centre में आकर पर्सनलाइज्ड Ads के ऑप्शन को ऑफ कर देना है जो डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है.

इसके बाद गूगल अकाउंट से बाहर आकर आपको Ads का ऑप्शन दिखाई देगा. इसपर क्लिक कर डिलीट एडवर्टाइजमेंट आईडी पर क्लिक करें. इससे आपकी एडवर्टाइजमेंट आईडी डिलीट हो जाएगी और आपको कोई भी पर्सनलाइज्ड Ads नहीं दिखेंगे. ध्यान दें, इस सेटिंग से केवल आपको पर्सनलाइज्ड Ads नहीं दिखेंगे. गूगल और दूसरे ऐप्स की ओर से आपको रैंडम कोई भी Ad दिखाया जा सकता है. आपको अलग-अलग सब्जेक्ट के Ads दिखाई दे सकते हैं.

Leave a Comment