चीन ने खोज निकाला डायनासोर का ‘बच्चा’, जानें दिखने में है कैसा?
Dinosaur in China: पृथ्वी पर सबसे अजीब जीव डायनासोर को लेकर दुनिया भर के वैज्ञानिक आज भी रिसर्च में जुटे है। कहा जाता है कि 6.6 करोड़ साल पहले शुद्रग्रह के पृथ्वी से टकराने के बाद इनका विनाश हो गया था। लेकिन दक्षिणी चीन में डायनासोर का एक अंडे का जीवाश्म मिलने से तहलका मच रहा है। बताया जा रहा है कि अंडा में एक डायनासोर भ्रूण है। माना जा रहा है कि यह अंडा 66-72 मिलियन यानी 7 करोड़ 20 लाख साल पुराना है। इस भ्रूण को ‘बेबी यिंगलियांग’ नाम दिया गया है
जानकारी के मुताबिक, वैज्ञानिकों को डायनासोर का यह अंडा जियांग्शी प्रांत के गांझोउ शहर में शाहे औद्योगिक पार्क में ‘हेकोउ फॉर्मेशन’ की चट्टानों में पाया गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के जीवाश्म विज्ञानियों ने बताया कि यह भ्रूण ओविराप्टोरोसॉर प्रजाति से संबंधित है जिसके दांत नहीं बल्कि चोंच थी। ओविराप्टोरोसॉर पंखों वाले डायनासोर थे जो एशिया और उत्तरी अमेरिका की चट्टानों में पाए जाते हैं। इसकी चोंच और शरीर का आकार अलग-अलग होता था जिससे वे आहार की एक विस्तृत श्रृंखला को अपना सकते थे। यह भ्रूण अब तक का सबसे ‘पूर्ण ज्ञात डायनासोर भ्रूण’ है।
The specimen is one of the most complete dino embryos known and notably sports a posture closer to those seen in embryonic birds than usually found in dinosaurs.
Read More: https://t.co/EujjwgsmEs pic.twitter.com/VsA2d9UABu
— Daily Mail Online (@MailOnline) December 21, 2021