IPL 2023, LSGvsRCB: कोहली और गंभीर के बीच लखनऊ में फिर दिखी तक़रार
IPL 2023, LSGvsRCB: विराट कोहली और गौतम गंभीर अब आईपीएल टीमों के कप्तान नहीं हैं। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच में उनके बीच फिर से तकरार देखने को मिली। इस कम स्कोर वाले मैच में बेंगलुरु ने लखनऊ को उनके घर में 18 रन से हराया। 10 साल पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु के बीच हुए मैच में भी कोहली और गंभीर के बीच तकरार देखने को मिली थी, तब दोनों अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे। अब कोहली बेंगलुरु के विशेषज्ञ बल्लेबाज़ हैं, जबकि गंभीर संन्यास ले चुके हैं और लखनऊ फ़्रैंचाइज़ी के मेंटॉर हैं।
सोमवार को हुए मैच में जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे, तब लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ नवीन-उल-हक़ और कोहली के बीच कुछ बहस हुई। इसके बाद गंभीर और कोहली भी जुबानी भिड़ंत में भिड़ पड़े। कुछ देर बाद गंभीर को आक्रामक तरीक़े से कोहली की तरफ़ आता हुआ देखा गया। इसमें लखनऊ के कुछ खिलाड़ी भी उनके साथ थे। घायल कप्तान केएल राहुल भी ऐसा करते हुए दिखे। हालांकि कोहली इस दौरान शांत दिखे। उन्होंने गंभीर के कंधे पर भी हाथ रखकर उन्हें शांत करने की कोशिश की। लेकिन इसके बाद दोनों के बीच जुबानी संघर्ष और भी कठोर हो गया। अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा को दोनों के बीच आना पड़ा और उन्होंने दोनों को अलग किया।
इस कृत्य के लिए कोहली और गंभीर दोनों को मैच फ़ीस का 100-100% का जुर्माना लगा है, वहीं नवीन पर भी 50% का जुर्माना लगाया गया है। इस मैच के दौरान कोहली फ़ील्ड में अति उत्साहित दिखे। क्रुणाल पंड्या का कैच लपकने के बाद कोहली ने अपने मुंह पर उंगली रख ली, मानो वह गंभीर को जवाब दे रहे हो। बेंगलुरु में आरसीबी के ख़िलाफ़ रोमांचक मैच में आख़िरी गेंद पर जीत हासिल करने के बाद गंभीर ने भी कुछ ऐसा ही किया था और बेंगलुरु के दर्शकों को चुप कराया था। इसके बाद 17वें ओवर में कोहली और नवीन के बीच बहस हुई। तब भी मिश्रा और अंपायर ने दोनों के बीच, बचाव किया था।
इस बीच ट्वीटर पर भी दोनों टीमों के बीच तकरार देखने को मिली।
गौतम गंभीर ने हार से खीझ कर #विराट_कोहली से पंगा ले लिया।
फिर क्या था,विराट ने सही से रपटा दिया,घमड़ी को।#LSGvsRCB pic.twitter.com/8KcawdGDJU
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) May 1, 2023
विराट कोहली सिर्फ नाम नहीं ब्रांड है ब्रांड pic.twitter.com/pJjaTWO7z5
— Mohd Samoon Rana (@SamoonRanak) May 1, 2023
ये बात कुछ हज़म नहीं हुई.. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई कहासुनी,,, दोनों पर दंड #viratkholi vs #GautamGambhirpic.twitter.com/O2NUAyGv5z
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) May 2, 2023