Israel-Hamas War: इस्राइल ने संयुक्त रूप से आपात युद्धकाल सरकार के गठन की घोषणा की
Israel-Hamas War: इसराएल के राष्ट्रपति बेन्यामिन नेतन्याहू और विपक्ष के नेता बेनी गैन्ट्ज ने संयुक्त रूप से ‘आपात युद्धकाल सरकार’ के गठन की घोषणा की है।
उन्होंने कहा है कि संयुक्त सरकार गज़ा में चरमपंथी संगठन हमास के खिलाफ जारी युद्ध को छोड़कर अन्य किसी नीति या कानून पर काम नहीं करेगी। इसराएल पर 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद यह कदम उठाया गया है।
इसराएल के रक्षामंत्री योव गैलेन्ट की नई सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसराएल के मुख्य विपक्षी नेता येर लैपिड को भी सरकार में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
हालांकि उन्होंने इस पेशकश पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नेतन्याहू सरकार में शामिल अन्य सहयोगियों की क्या भूमिका रहेगी।
श्री नेतन्याहू ने कहा है कि नई सरकार हमास को नेस्नाबूत करने के प्रयास में पूरी तरह एकजुट है।