ISRO’s Oceansat-3 captures stunning pictures of Earth from space, have a look of India

भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो की Earth Observation Satellite Oceansat-3 ने पृथ्वी और भारत की शानदार तस्वीरें खींच कर भेजी हैं.

इन तस्वीरों में भारत सितारे की तरह चमक रहा है:

इसरो के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. यूजर्स ने भारत की खूबसूरत तस्वीर के लिए इसरो को धन्यवाद भी दिया. कुछ यूजर्स ने तस्वीरों को अद्भुत बताया है और उन्होंने कहा कि ऐसा नजारा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.