KBC: Amitabh Bachchan ने KBC में पूछा BTS Army से जुड़ा सवाल, झूम उठे फैंस
KBC: गुरुवार को प्रसारित हुए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एपिसोड में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से दो बार के ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड के-पॉप (कोरियन पॉप म्यूजिक BTS Army) ग्रुप के बारे में सवाल पूछते नजर आने वाले हैं।
शो के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सामने बैठे एक प्रतियोगी से पूछा, ‘बीटीएस बैंड, जिसके तीन सदस्य जिन, सुगा और जे-होप हैं, वह किस एशियाई देश से है?’ जिसके उत्तर के लिए चार ऑप्शन दिए गए थे- A.दक्षिण कोरिया, B.ईरान, C.श्रीलंका और D.मंगोलिया। प्रतियोगी ने तुरंत ही अपने उत्तर में A.दक्षिण कोरिया कहा. इस पर अमिताभ ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा कि ऑप्शन दिए जाने से पहले ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ गई थी।