Over 200 rockets fired at Israeli civilians by Hamas terrorists
Over 200 rockets fired at Israeli civilians by Hamas terrorists in Gaza since Monday evening.
Hamas rockets target Israeli civilians, Jews & Arabs, in Jerusalem & elsewhere.
Overnight hundreds of rockets were fired from populated areas in #Gaza, endangering Palestinians.
#Iran-funded Hamas delivers only destruction. Israel will protect its citizens from this aggression.
सोमवार शाम से गाजा में हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायली नागरिकों पर 200 से अधिक रॉकेट दागे गए।
अश्कलोन में एक घर पर आघात किया गया, माता-पिता और दो बच्चे घायल हो गए।
इजराइल अपने नागरिकों को हमास के आतंकवाद से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। https://t.co/96S3Zd6xrJ
— Israel in India (@IsraelinIndia) May 11, 2021
हमास के रॉकेट्स यरूशलेम और अन्य जगहों पर इजराइल के नागरिकों, यहूदियों और अरबों को निशाना बना रहे हैं।फिलिस्तीनियों को खतरे में डालते हुए गाजा में आबादी वाले इलाकों से सैकड़ों रॉकेट दागे गए।
ईरान द्वारा वित्त पोषित हमास एकमात्र विनाश फैलाता है| इजरायल अपने नागरिकों की रक्षा करेगा| https://t.co/2NXxjIJnWq— Israel in India (@IsraelinIndia) May 11, 2021