Samantha Ruth Prabhu is now most popular female film stars in India
Samantha Ruth Prabhu: दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार का खिताब अपने नाम कर लिया है। Ormax Stars India Loves की तरफ से मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार्स की लिस्ट जारी गई, जिसमें 10 अभिनेत्रियों के नाम शामिल थे। इस लिस्ट में सामंथा रूथ प्रभु सबसे टॉप पर हैं।
Ormax Stars India Loves ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर आलिया भट्ट, तीसरे पर नयनतारा, चौथे पर काजल अग्रवाल, पांचवें पर दीपिका पादुकोण, छठे पर रश्मिका मंदाना, सातवें पर कैटरीना कैफ, आठवें पर अनुष्का शेट्टी, नौवें नंबर पर कृति सुरेश और दसवें नंबर पर त्रिशा कृष्णन का नाम शामिल है।
Ormax Stars India Loves: Most popular female film stars in India (Oct 2022) #OrmaxSIL pic.twitter.com/UO7Deu3X05
— Ormax Media (@OrmaxMedia) November 22, 2022