Top Big stars who failed to create magic at the box office in the year 2022

बॉलीवुड में वर्ष 2022 कई बड़े सितारों के लिए बेहद खराब साबित हुआ। अक्षय कुमार, आमिर खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना जैसे बड़े सुपरस्टार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी।
बड़े बजट और बड़े सितारों वाली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होती गयी, जिनकी सूची काफी लंबी है। इनमें लूप लपेटा, बधाई दो, झुंड, बच्चन पांडे, अटैक, जर्सी, रनवे 34, हीरोपंती 2, जयेशभाई जोरदार,धाकड़, अनेक , सम्राट पृथ्वीराज, हिट, शमशेरा, शाबास मिट्ठू, विक्रमवेधा, गुडबॉय,डॉक्टर जी, थैंकगॉड,फोन भूत, डबलएक्सएल और भेड़िया जैसी जैसी कई फिल्में शामिल है।

इस वर्ष अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, ऐतिहासिक कहानी पर आधारित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ , रामसेतु और रक्षाबंधन कोई कमाल नहीं दिखा पायी। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्डा के जरिये करीब चार साल बाद रूपहले पर्दे पर वापसी की। आमिर खान और करीना कपूर के अलावा इस फिल्म में मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम रोल में नजर आये। अद्वैत चंदन निर्देशित लाल सिंह चड्ढा कोआमिर खान ने अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनाया। लाल सिंह चड्ढा साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा सकी।
आयुष्मान खुराना की फिल्में भी इस वर्ष कमाल नहीं दिखा सकी। आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो, अनेक, और डॉक्टर जी फ्लॉप साबित हुयी।
रणवीर सिंह की जयेश भाई जोरदार, रणबीर कपूर की शमशेरा, ऋतिक रौशन-सैफ अली खान की विक्रम वेधा, अजय देवगन की रनवे 34, थैंक गॉड, राजकुमार राव की बधाई दो, शाहिद कपूर की जर्सी, जॉन अब्राहम की अटैक, टाइगर श्राफ की हीरोपंती 2, सनी देओल की चुप, कैटरीना कैफ की फोन भूत, कंगना रनौत की धाकड़, काजोल की सलाम वेंकी, वरुण धवन की भेड़िया, जाहन्वी कपूर की मिली जैसी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस प ढ़ेर साबित हुयी।

 

 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.