Happy Bhai Dooj 2023: हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। और देशभर में भाई दूज की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। बता दें रक्षाबंधन की तरह भाई दूज का त्योहार भी भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता है।
कई जगहों पर इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन बहनें भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। लेकिन अगर आप अपने भाई या बहन से दूर हैं तो इस भाई दूज पर इस खास मैसेज के जरिए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे सकते हैं।
यहां आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में शुभकानाएं मैसेज मिलेगा:
1. बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका सारा जीवन
हैप्पी भाईदूज 2023
2. बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार.
हैप्पी भाईदूज 2023
3. खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे,
ना हो कोई दुख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में.
हैप्पी भाईदूज 2023
4. चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार!
हैप्पी भाईदूज 2023
5. लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!
हैप्पी भाईदूज 2023
1. This festival reflects the bond of love and trust.
Always be happy brother, this is the sister’s heart’s wish.
Happy Bhai Dooj 2023
2. Sister wants brother’s love,
Don’t want expensive gifts,
May the relationship remain unbroken for centuries,
May my brother get immense happiness.
Happy Bhaidooj 2023
3. My brother is very cute
my brother is my mother’s favorite
God, don’t give him any trouble.
May he spend his entire life happily wherever he is.